ChhattisgarhCrime
ट्रक हमाल की सरेराह छेड़खानी, शिक्षिका को रस्सी फेंककर गिराया ! एफआइआर दर्ज।
*महासमुंद। ट्रक हमाल की छेड़खानी से दो शिक्षिका को गंभीर चोटें आई है। स्कूल अध्यापन के बाद अपने स्कूटी से घर वापस लौट रहीं शिक्षिका अपने रास्ते पर चल रही थी। लेकिन, उन्हें सड़क पर जानबुझकर गिरा दिया गया। दिलचस्प रहा कि जिन लोगों ने शिक्षिका को गिराया, वह उठाने तक नहीं आए, चोटें इतनी गंभीर लगी कि 112 पुलिस वैन बुलाना पड़ा। मामले में बागबाहरा पुलिस ने वाहन ट्रक क्रमांक CG 04 JA 8655 का चालक एवं हेमाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बागबाहरा झलप चौक निवासी प्रार्थी शिक्षिका हर्षा चंद्राकर पति यशवंत चंद्राकर ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि वह शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल गांजर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। 07 अगस्त की शाम 04 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी एक्टीवा CG 06 GA 5531 से उनकी सहशिक्षिका ममता तिवारी के साथ अपने घर वापस लौट रहे थे कि, ग्राम भरदसी नाले के पास ट्रक क्र0 CG 04 JA 8655 के चालक अपने ट्रक को बीच रोड में खडे कर डोर (रस्सी) से ट्रक के ट्राली में पालिथीन को बांध रहे थे।