Chhattisgarh
चंद्रपुर पुलिया हुआ खतरनाक, एक हिस्सा टूटकर गिर गया।
चंद्रपुर पुलिया हुआ जर्जर,
कलेक्टर के आदेश से आवागमन पर लगा प्रतिबन्ध।


महानदी पर बना चंद्रपुर पुल नेशनल हाईवे 153 का आवागमन के लिये सर्वाधिक व्यस्त पुल है। यह पुल रांची से रायपुर को जोड़ता है तथा प्रतिदिन सैकड़ो भारी वाहनो के साथ साथ इस क्षेत्र की लाईफ-लाईन इस पुल से होकर गुजरती है। इस पुल के जर्जर होने की खबरे बीते दो वर्षा से आ रही थी किन्तु नाम मात्र की मरम्मत कर एन.एच.सेतु विभाग अपना पल्ला झाड़ लेती थी।
इस वर्ष 30 जून से शुरू हुआ मानसून की झड़ी ने इस पुल पर किया गया थूक पालिश रूपी मरम्मत की पोल खोलकर रख दिया तथा एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया। जहा पर हिस्सा गिरा वहा पर की छड़ भी निकली हुई दिख रही है तथा आसपास के सड़क पर दरारे साफ दिख रही है जिससे आशंका जताई जा रही है कि पुल का बड़ा हिस्सा कभी भी गिर सकता है। इस पुल की जर्जर अवस्था देखते हुए कलेक्टर जांजगीर चांपा के द्वारा तत्काल इस पुल पर भारी वाहनो का प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा भारी वाहनो और बड़ी बसो को पुल से आवागमन से रोका जा रहा है तथा पुसौर के सूरजगढ़ पुल के सहायता से आवागमन करने के लिये रूट को डायर्वट कर दिया गया है।
“क्षेत्र की लाईफ-लाईन है चंद्रपुर की पुलिया”You cannot copy content of this page