Chhattisgarh

ब्रेकिंग डौंडीलोहारा : बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत। ग्रामीणों में आक्रोश, चक्काजाम।

*हेमंत साहू / विनोद नेताम 
बालोद। डौंडीलोहारा थाना छेत्र अंतर्गत समीपस्थ ग्राम सम्बलपुर में आनंद रोजवेज़ की बस सी जी 08 ए 9990 द्वारा डौंडीलोहारा से राजनान्दगॉव जाते समय सुबह लगभग साढ़े 07 बजे सड़क पार कर रही 9 साल की बच्ची नितिका देवांगन/पिता घनश्याम देवांगन को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन चालक का नाम रशीद खान बताया जा रहा है।
घटना के बाद देवरी थाने में किया वाहन सहित आत्मसमर्पण
मामले में देवरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की वाहन चालक ने घटना के बाद देवरी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश, सड़क चक्काजाम, एस डी एम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से ही ग्रामीणों व परिजनों में भारी आक्रोश की स्थिति है ।ग्रामीण सड़क पर बैठ गए है तथा तत्काल कार्यवाही व तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़ गए है।घटना के बाद से ही आवागमन बाधित किया गया है प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटी है।
इलाज के दौरान बच्ची की मौत
मामले में इलाज के दौरान बच्ची की मौत की खबर के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया है।प्रशासन स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश में लगी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page