Chhattisgarh
गरियाबंद जिले में कौशल विकास योजना में हुए धांधली की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश।
गरियाबंद। कौशल विकास कें नाम पर बीजेपी शासन काल मे गरियाबन्द जिले में भ्रष्टाचार को काफी बढ़ावा मिला है, विभागीय सांठगांठ कर जिम्मेदार लोगों ने अपने लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया है, जिसका जीता-जागता सबूत गरियाबन्द जिले मे देखने कॊ मिल जायेगा।
युवाओ कॊ रोजगार के लिये सक्षम बनाने कौशल विकास योजना के तहत जिले के बाहर कीं संस्था कॊ कौशल विकास विभाग के मापदंड कॊ दरकिनार कर एक कमरे के संस्था मे 11 कोर्स का ट्रेनिंग सेंटर का पंजीयन कर एकतरफा लाभ पहुंचाने के लिये विगत 5 वर्षो मे आँख बन्द कर करोड़ो के कार्य इस संस्था रियल शिक्षण संस्थान; धवलपुर, शिव वाहिनी शिक्षण संस्थान; कोसमबुड़ा, छुरा कॊ दिया गया है।
बीजेपी शासन काल मे नियमो, मापदंडो कॊ दरकिनार कर आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबन्द के अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा, मैनपुर, गरियाबन्द सीईओ ने एक तरफा कार्य आदेश जारी किया हैै; साथ ही जिला कौशल विकास अभिकरण ने भी आँख बन्द कर इस बीजेपी समर्थित संस्था जो जिला से बाहर किसी बीजेपी नेता की है औऱ स्थानीय बीजेपी नेताओ का कौशल विकास अभिकरण कार्यालय से सांठगांठ औऱ मिलीभगत कर इस संस्था कॊ लाखो के कार्यदेश जारी कर बंदरबांट किया औऱ जम कर पैसा बनाया है।
स्थानीय विभाग औऱ प्रशासन कें संरक्षण मे जमकर कमाया हैं। कौशल विकास कार्यालय संदेह कें दायरे मे गरियाबन्द स्थित कौशल विकास विभाग मे पदस्थ कर्मचारियो कें बीजेपी समर्थित नेताओ के संबंध औऱ मिलीभगत साथ कार्यो मे हिस्सेदारी की बू आ रही हैं कार्यालयीन स्टाफ वर्षो से एक हीं जगह पदस्थ हैं औऱ जिले मे विगत वर्षो कई बाहर के लोगों का वीटीपी पंजीयन कर जमकर काम किया गया है। जिले से बाहरी लोगों कॊ जिले मे वीटीपी पंजीयन करना भ्रष्टाचार कीं संलिप्तता की ओर इशारा करता है।
स्थानीय वीटीपी की उपेक्षा !

वीटीपी पंजीयन मापदंडो कें विपरीत कौशल विकास योजना कें तहत पंजीयन हेतु इस शेडनुमा वीटीपी कॊ किस मापदंडो कें तहत पंजीयन प्राप्त हैं समझ से परे हैं इस वीटीपी मे बायोमेट्रिक उपस्थिति का पालन किया गया हैं या छूट दिया गया हैं क्या एक -दो कमरे कें संस्था मे 11 कोर्स का ट्रेनिग कैसे कर दिया गया इस वी टी पी कॊ नियमो मे खुली छूट देने वाले कौन जिम्मेदार हैं इसकी जिम्मेदारी कौन तय करेगा नियम कॊ शिथिल कर एकतरफा आर्थिक लाभ दिये जाने वाले अधिकारी कर्मचारी चिन्हित कर कार्यवाही किए जाने की मांग कांग्रेस के असंगठित कामगार (मजदूर) कांग्रेस के जिला अध्यक्ष काग्रेंस कमेटी गरियाबंद सुरेश मानिकपुरी ने असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आलोक पांडे से चर्चा उपरांत गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।


