ChhattisgarhFollow Up

गरियाबंद : लापता बच्ची की लाश मिली निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में..

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। रविवार दोपहर से लापता बच्ची का शव दर्रापारा में ही निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक से बरामाद हो गया है।स्थानीय पुलिस पिछले 24 घंटे से लापता बच्ची की तलाश में जुटी हुयी थी। जबकि पांच वर्षीय धनमति का शव उसके घर के निकट ही नये बन रहे मकान की खुली सैप्टिक टैंक में मिला।
घटना स्थल पर लगातार मौजुद रहे पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की बच्ची खेलने के दौरान सैप्टिक टैंक में गिर गई होगी, जिसके उपर बहुत सारी ईंटे भी गिर गई होंगी, फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है पी एम रिपोर्ट आने पर ही आगे स्थिति साफ हो सकेगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page