ChhattisgarhCrime
हरदिहा पटेल समाज, रायगढ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

इस क्रम में हरदिया पटेल समाज ने दिनांक-07 जून 2019 दिन-शुक्रवार को दोपहर में हरदिहा पटेल समाज, जिला-रायगढ़ के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी व दण्डाधिकारी (राजस्व), खरसिया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को मुख्यमंत्री के नाम पर लिखित में ज्ञापन सौपा।
गौरतलब हो कि कुछ रोज पूर्व पीड़िता श्रीमति सुमित्रा बाई पटेल, पति-स्व. श्री कांशीराम पटेल, उम्र-62 वर्ष, निवासी-मरकाम गोढ़ी, तहसील-सक्ति, जिला-जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) का है, जो कि दिनांक-26.मई 2019, दिन-रविवार को पथरी का ईलाज हेतु शासकीय सिविल हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. विक्रम सिंह राठिया के निजी हॉस्पिटल वनांचल केयर, खरसिया में भर्ती कराया गया था, जहां दिनांक-30 मई 2019, दिन-गुरुवार को संध्याकाल में, तीन शासकीय सर्जन चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह राठिया, डॉ. सजन अग्रवाल (शासकीय सिविल हॉस्पिटल, खरसिया) एवं डॉ.आर के सिंह (शासकीय सिविल हॉस्पिटल, सक्ति) के द्वारा पथरी के ईलाज हेतु पीड़िता का ऑपरेशन किया गया, जिसमें पीड़िता के जानकारी बगैर पथरी के साथ साथ एक किडनी को भी निकाल लिया गया, जिसके लिए रायगढ़ जिले के हरदिहा पटेल समाज, के द्वारा शासन-प्रशासन को ज्ञापन के द्वारा उक्त घटना में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया।You cannot copy content of this page