ChhattisgarhCrime
गुंडरदेही पुलिस के नाम एक और बड़ी सफलता एस पी बालौद के दिशा-निर्देशन में एटीएम क्लोनिग के अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दाफाश किया।
बालौद। एक पुरानी कहावत है कि कानून के हाँथ बड़े लंबे होते है,इस कहावत को चरितार्थ करने वाली गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर एवं उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने हरियाणा निवासी साहसी गैंग का सदस्य बरवाला हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिसके विषय मे बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि, उसने पुरे छत्तीसगढ मे 03 दिन के अंदर 10 से अधिक व्यक्तियो की गई एटीएम क्लोनिग कर लाखों रुपयों की ठगी की है। पकड़ा गया आरोपी साहसी गैंग का सरगना बताया जा रहा है। जिसके सदस्य देश भर में घूम-घूम कर बड़े शातिराना अंदाज में स्कीमर मशीन से करते थे एटीएम की क्लोनिग कर एटीएम से पैसे निकालते हैं। ठगी का यह तरीका उसकी गैंग ने यू ट्यूब से सीखा और फिर ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दिया।
गैंग के सदस्य शॉपिंग साईट अमेजन एवं इबेय एप्लीकेशन से करते थे स्कीमर की आनलाईन खरीदी करते है। इसके बाद वे लोग ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोगो को बनाया अपना निशाना बनाने लगे।
राज्य में इन लोगों ने 3 लाख से अधिक रकम विभिन्न पीड़ितों के खाते से गायब कर चुके थे। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार साहसी गैंग ने छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा पंजाब,दिल्ली व अन्य राज्यो मे भी एटीएम क्लोनिग से ठगी की घटना के9 अंजाम दिया है। बहरहाल थाना गुण्डरदेही मे आरोपी के विरुद्ध धारा420, 465, 467, 468, 471, 120बी, 66डी सूचना प्रौद्योगिक अधि. के मामले दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि 20 मई 2019 के दोपहर की है महावीर निर्मलकर निवासी अर्जूनी जो कि छ.ग.सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी भिलाई मे आरक्षक के पद पर पदस्थ है। स्वंय की शादी मे प्रार्थी महावीर निर्मलकर अवकाश लेकर घर आया था कि पैसे की आवश्यकता होने पर अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए गुण्डरदेही आया स्टेट बैक के सामने स्थित एटीएम से पैसे निकालने एटीएम मशीन के अंदर घुसा वहां पहले से ही 02 आदमी खड़े थे, प्रथम प्रयास मे पैसा नही निकलने पर प्रार्थी का एटीएम कार्ड अपने हाथ मे लेकर एटीएम.स्लाॅट मे डालकर पिन नंबर डालने को कहा और 10 हजार रूपये निकाल कर प्रार्थी को दिया, एटीएम कार्ड भी वापस कर दिया, घर जाने उपरांत जब प्रार्थी के मोबाईल मेे एटीएम से पैसे निकालने सबंधी मैसेज आना शुरू हो गये कुल 65 हजार प्रार्थी के एकाउंट से निकाले जा चुके थे, बैक मे जाकर बैक मैनेजर से पता करने पर मैनेजर ने बताया कि आपके एटीएम कार्ड से ही रायपुर मे पैसे निकले है। प्रार्थी महावीर निर्मलकर को आश्चर्य हुआ कि जब एटीएम कार्ड उसके पास है तो कोई दुसरा व्यक्ति कैसे उसके एटीएम से पैसा निकाल सकता है। प्रार्थी महावीर निर्मलकर द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना गुण्डरदेही मे आकर की गई।
गुण्डरदेही थाना क्षेत्र मे दुसरी घटना ग्राम कचादुर निवासी डोगेन्द्र चन्द्राकर से साथ घटी दिनांक 20 मई 2019 को ही प्रार्थी डोगेन्द्र चन्द्राकर स्टेट बैक गुण्डरदेही के सामने एसबीआई एटीएम मे पैसा निकालने अंदर गया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा जो कि वहा पहले से ही मौजुद थे प्रार्थी की मदद करने की बहाने उसका एटीएम कार्ड लिया और पैसे निकाल कर पैसा और एटीएम प्रार्थी को दे दिया 02 दिन बाद प्रार्थी के एकाउण्ट से 50 हजार रूपये निकाल लिये गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे धोखाधड़ी कर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात ठगी की आरोपीयो की पतातलाश शुरू की गई।