Chhattisgarh

गणेश कोसले को न्याय दिलाने सारंगढ़ विधायक ने उच्च शिक्षा मंत्री से कार्यवाही की मांग की।

एससी ,एसटी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही व पीएचडी में प्रवेश दिलाने लिखा पत्र
श्रीमती उत्तरी जांगड़े , सारंगढ विधायक।
कोसीर (रायगढ़)। प्रदेश के चर्चित पीएचडी प्रवेश मामले में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है विदित हो कि गणेशराम कोशले पिता संतराम कोशले जाति अनुसूचित जाति ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ जो कि विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए जारी विज्ञापन के आधार पर इतिहास विषय में पीएचडी प्रवेश हेतु आवेदन किए व आयोजित vert परीक्षा में पास होकर पीएचडी क्वालीफाई के लिए पात्र हुए।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम के आधार पर प्रवेश मौखिक परीक्षा में गणेश कोशले उपस्थित हुआ, किंतु अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 2 सीटों में केवल एक अभ्यर्थी का चयन किया गया व गणेश कोशले को प्रवेश से वंचित रखा गया। एक सीट खाली रहते हुए भी इनका चयन नहीं किया गया और ना ही वेटिंग लिस्ट में नाम रखा गया। इस तरह अनुसूचित जाति के छात्र के साथ द्वेष रखते हुए पीएचडी में प्रवेश ना देना अनुचित है, आज गणेश राम कोसले पीएचडी में प्रवेश नहीं पाने से दर दर भटकने मजबूर है और मुश्किलों का सामना कर रहे है। मामले की गम्भीरता को देख कर उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ एससी, एसटी अंतर्गत उचित कार्यवाही कर पीड़ित को पी एचडी में प्रवेश दिलाने की मांग सारंगढ विधायक ने की है।
*लक्ष्मी नारायण लहरे (कोसीर)

 

Back to top button

You cannot copy content of this page