Chhattisgarh

सामाजिक बहिष्कार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पुलिस ने ग्रामीणों से की चर्चा।

कोसीर पुलिस ने कपिसदा में लगाया चलित थाना

*लक्ष्मी नारायण लहरे (कोसीर)
कोसीर (रायगढ़)। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व सारंगढ एसडीओपी के मार्गदर्शन में कोसीर पुलिस लगातार थाना क्षेत्र अंतर्गत के विभिन्न गांव में चलित थाना लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करने में जुटी है इसी तारतम्य में आज कपिसदा अ में हमार गांव हमर पुलिस के तहत चलित थाने का आयोजन कोसीर थाना प्रभारी जगतराम चौहान की अगुवाई में किया गया।
थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामवासियों को सर्वप्रथम एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करने मामले में चर्चा किया और थाना प्रभारी ने बतलाया कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को समाज से बहिष्कृत करना कानूनन अपराध है। आप सब कानून को हाथ में ना लें और आपस में बैठक कर मामले को सुलझाएं।
गौरतलब हो कि एक ही परिवार के दो लड़कों द्वारा अपने ही जाति के लड़कियों से शादी करने के बाद ग्रामवासियों ने उस पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है। मामले की गंभीरता को देख थाना प्रभारी ने आज गांव में चलित थाना लगाया और लोगों को विस्तार से समझाया, जिस पर ग्रामवासियों ने बैठक कर जल्द ही समस्या का निराकरण करने पुलिस को आश्वासन दिया। आगे थाना प्रभारी ने चलित थाना के माध्यम से लोगों को मोबाइल एटीएम व ऑनलाइन ठगी के संदर्भ में विस्तारपूर्वक बताया और सावधानीपूर्वक संचार क्रांति का उपयोग करने कहा। चलित थाने में बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनप्रतिनिधि व थाना स्टाफ मौजूद रहे।

Back to top button

You cannot copy content of this page