तपकरा (जशपुर)। गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे जशपुर जिले के तपकरा एसबीआई ब्रांच में आधी रात को कुछ ऐसा सीन देखने को मिला और सीन भी देखने वाले कोई और व्यक्ति नही बल्कि पुलिस थी। तपकरा पुलिस थाने का गस्ती दल जब गुरुवार को रात में गश्त कर रही थी तो देखा कि बैंक का सटर खुला है और बन्द दरवाजे के काँच से कुछ लोग शराबखोरी करते हुए साफ-साफ दिख रहे थे।
बैंक जैसे संवेदनशील संस्थान के भीतर आधी रात को ऐसे हाल में देखकर पुलिस गश्ती दल बैंक के पास रुक गया और बैंक का दरवाजा खटखटाने लगे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी पुलिस वालों की आवाज को अंदर बैठे लोग अनसुना करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोला तो वहां लिखा-पढ़ी के जगह जाम छलकाए जा रहे थे और नशा पूरे शबाब में था लेकिन पुलिस गश्ती दल को देखते ही उनका नशा काफूर हो गया और अपनी गलती के लिए पुलिस वालों के सामने क्षमा याचना करने लगे।
बताया जाता है कि पुलिस वालों ने बैंकवालों की जमकर क्लास ली है हांलाकि इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही क्या किया है इसकी जानकारी फिलहाल नही मिल पाई है।