रायपुर रेलवे स्टेशन पर आबकारी व RPF की संयुक्त कार्रवाई।
कलेक्टर व आबकारी आयुक्त के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई, आरोपी मोहम्मद असलम गिरफ्तार, ₹3.33 लाख कीमत का गांजा बरामद।

रायपुर hct : आबकारी विभाग जिला रायपुर और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में 24 अगस्त 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 पर अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी गई। कार्रवाई आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) सुश्री आर. संगीता, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के निर्देश पर की गई।
आरोपी के पास से मिला अवैध गांजा
कार्यवाही के दौरान आरोपी मोहम्मद असलम पिता मो. करीमुल्लाह शाह, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पचपेरवा, थाना पचपेरवा, जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से काले रंग के पिट्ठू बैग में रखे 07 पैकेट में कुल 16.650 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,33,000/- आंकी गई है।
NDPS Act के तहत मामला दर्ज
इस मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त सिविल लाइन टेक बहादुर कुर्रे द्वारा आरोपी के खिलाफ NDPS Act 1985 की धारा 20(b) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
टीम की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल, आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी, RPF निरीक्षक निशा भोईर, आरक्षक नरेश महाणा और विवेक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की खेप को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया।
नेटवर्क का खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा ओडिशा के जोड़ीगा इलाके से बस द्वारा लाकर रायपुर के पचपेड़ी नाका में उतरा था। इसके बाद उसे रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा मुंबई ले जाकर बेचने की योजना थी। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

