Chhattisgarh

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की निरंतर कार्यवाही जारी…

एक गिरफ्तार, कई के खिलाफ प्रकरण दर्ज।

रायपुर hct : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध निदेशक सीएसएमसीएल श्री श्यामलाल धावड़े और जिला कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देशों के तहत विभाग ने 21 मई 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को अवैध शराब के परिवहन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि कई अन्य के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

स्कूटी से अवैध शराब का परिवहन, आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता रायपुर के उपायुक्त श्री अनिमेष नेताम और जिला आबकारी उपायुक्त श्री रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में विभाग की टीम ने 21 मई को एक होन्डा एक्टिवा स्कूटी की तलाशी ली। इस दौरान स्कूटी में 60 पाव देशी मसाला मदिरा, कुल 10.8 बल्क लीटर, परिवहन करते पाए गए। इस मामले में मो. तसलीम, निवासी शिवनगर, चंगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर, रायपुर को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को तत्काल जेल दाखिल कराया गया।

पूर्व में भी कई कार्रवाइयाँ, अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा

आबकारी विभाग ने हाल के दिनों में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। विगत दिनों में चंगोराभाठा के बाजार चौक में केसर यादव को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावा, सतनामी पारा सरोना मार्ग में गेंदराम टंडन, संत रविदास वार्ड में दिनेश मानिकपुरी, वार्ड क्रमांक 69 में अन्नू पाण्डेय और वार्ड क्रमांक 20 कोटा में हिमालय जांगड़े के खिलाफ अवैध शराब बिक्री के लिए आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

कार्रवाई में इन अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान

उपरोक्त कार्रवाइयों का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी ज़ेबा खान ने किया। उनके साथ श्री डी.डी. पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, और आबकारी आरक्षक रविन्द्र देवांगन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभाग की इस सक्रियता से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है।

अवैध शराब के खिलाफ निरंतर अभियान

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध शराब की बिक्री या परिवहन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस गैरकानूनी गतिविधि को रोका जा सके।
रायपुर में आबकारी विभाग की यह सख्ती अवैध शराब के कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है।

Back to top button

You cannot copy content of this page