झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत…
छत्तीसगढ़ के पखांजूर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली उजागर

बिना डिग्री इलाज कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से गई 34 वर्षीय महिला की जान, आरोपी फरार
कांकेर (उ.ब.) hct : पखांजूर के कापसी गांव में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। 34 वर्षीय मालती डाकुआ को स्थानीय मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन दिए जाने के कुछ ही मिनटों में तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब मालती अपने दामाद वरुण सिकदार के साथ ‘बस्तर मेडिकल स्टोर’ पहुंची थीं। मेडिकल स्टोर संचालक जगदीश विश्वास ने खुद से ब्लड टेस्ट कर टाइफाइड होने की बात कही और इंजेक्शन लगा दिया। इसके 10 मिनट के भीतर ही महिला की हालत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया कि जगदीश विश्वास पिछले 10 सालों से बिना किसी डॉक्टरी डिग्री के मेडिकल स्टोर और एक अवैध लैब चला रहा है। जिस नाम पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस है, वह व्यक्ति कभी दुकान पर नहीं आता। घटना के बाद से आरोपी फरार है और दुकान बंद कर दी गई है।
प्रमुख तथ्य :
- घटना स्थान: कापसी, पखांजूर थाना क्षेत्र, कांकेर जिला
- मृतका: मालती डाकुआ, उम्र 34 वर्ष
- आरोपी: जगदीश विश्वास, मेडिकल स्टोर संचालक
- इलाज: टाइफाइड बताकर बिना प्रमाणिकता के इंजेक्शन
- स्थिति: इंजेक्शन के 10 मिनट में मौत, आरोपी फरार
स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चिंताजनक :
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 50 हजार की आबादी वाले इस इलाके में आज तक एक भी एमबीबीएस डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति नहीं है। कुछ समय पहले तक डॉ. मुकेश नाग यहां तैनात थे, लेकिन तबादले के बाद यह पद खाली पड़ा है। इससे मजबूरी में ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
मांग : ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योग्य डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
