Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

National

भूमिया के सामने बौना हुआ प्रशासन, ख़ामोशी पर खड़े हो रहे सवाल।

आयुक्त के आदेश की उड़ाई धज्जियां स्थगन के बाद भी हो रहा निर्माण...

*दीपक शर्मा

उमरिया hct : मानपुर निवासी कमलेश पिता मोहितलाल गुप्ता निवासी मानपुर ने कार्यालय कमिश्नर शहडोल में दिनांक 27/6/2024 को ग्राम मानपुर की आरजी खसरा नंबर 714 /1रकवा 17,4 एकड़ भूमि में रजिस्ट्री, नामांतरण एवम निर्माण कार्य के संबंध में माननीय न्यायालय से स्थगन संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें विचार करते हुए माननीय न्यायालय ने आगामी सुनवाई तक उक्त आराजी 714/1 का क्रय विक्रय एवम निर्माण कार्य न करने का आदेश जारी किया था जिसका पालन स्थानीय प्रशासन द्वारा भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश से नही कराया जा रहा है।

फर्जी तरीके से जंगल मद की भूमि का व्यवस्थापन

बता दे की उक्त आराजी 714/1 रकवा 17 ,4 एकड़ जंगल मद की भूमि है जिसे कूट रचित रचना करते हुए फर्जी तरीके से मानपुर निवासी स्वर्गीय चंद्र मोहन भट्ट रमाशंकर श्रीवास्तव वराम लखन भट्ट के नाम पर जंगल मद की भूमि का व्यवस्थापन कर दिया गया था जिसे पूर्व के कलेक्टर उमरिया के द्वारा प्रकरण क्रमांक28/स्व 0 निगरानी /2013/ 2014 के तहत दिनांक 09/01/2014 कोअवैध व्यवस्थापन का आदेश पारित करते हुए पूर्ववत मध्य प्रदेश शासन किस्म जंगल अंकित किए जाने का आदेश पारित किया था बाबजूद इसके उक्त आराजी को मानपुर के भू माफियाओं, दलालों ने भूमि स्वामी द्रोपती बाई एवम उप पंजीयक उमरिया के साथ साठ गांठ करके जंगल मद के व्यवस्थापन की भूमि का नियम विरुद्ध कई लोगो को विक्रय कर दिया।

इतना ही नहीं अब कार्यालय कमिश्नर से स्थगन आदेश होने के बाबजूद भी क्रेतागणो से भू माफियाओ ने तहसीलदार और पुलिस से अच्छी तरह से सेटिंग कर दी है और निर्माण कार्य को तेजी से करने को कहा गया है अब सवाल यह उठता है कि यदि कार्यालय कमिश्नर के स्थगन का आदेश तमिल होने के बाबजूद क्रेता गण निर्माण कार्य तेजी से कर रहे है तो निश्चित रूप से इस पूरे प्रकरण में भू माफिया एवं स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है।

जिले के कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि उक्त आरजी में चल रहे निर्माण कार्य के संबंध में कार्यालय कमिश्नर द्वारा किए गए आदेश का पालन कराए एवम विक्रय हो चुकी रकबे का नामांतरण पर रोक लगाने की कृपा करे जिससे की उक्त आराजी सार्वजनिक हित के उपयोग में आ सके।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page