Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

दो पंचवर्षीय कार्यकाल में सरपंच मालामाल : दो करोड़ गबन का आरोप

गरियाबंद hct। जिले के दूरस्थ देवभोग जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराकोट के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गए हैं। कुछ ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, सरपंच ओंकारलाल सिन्हा ने दो पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान पंचायती योजनाओं में करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी की है। इस भ्रष्टाचार में ग्राम सचिव और रोजगार सहायक भी सम्मिलित रहे है।

खुद की फर्म और कार्य एजेंसी भी खुद

बताया गया है कि धौराकोट में शिवम एंटरप्राइजेस नामक फर्म सरपंच ओंकार लाल सिन्हा की पारिवारिक दुकान है। लिहाजा पंचायत अंतर्गत शासन की जितनी भी योजनाओं के निर्माण कार्य होते हैं उन सब के लिये सीमेंट गिट्टी रेत सरिया की खरीदी इसी फर्म से की जाती है। यहां तक की ट्रांसपोर्टिंग का भुगतान भी इसी फर्म शिवम इंटरप्राइजेस को किया जाता है।

शिकायतकर्ता ग्रामीण दीपक साहू किशोर नागेश तथा अन्य के द्वारा भुगतान के बिल व्हाउचर दिखाये जा रहे हैं, धौराकोट पंचायत में चाहे 14 वें वित्त की राशि से सी सी रोड निर्माण हो या प्राथमिक शाला आहता निर्माण, 15 वें वित्त की राशि से नाली निर्माण हो या विद्युतीकरण अथवा आंगनबाड़ी आहता निर्माण, सभी निर्माण कार्यों का भुगतान केवल और केवल शिवम इंटरप्राइजेस धौराकोट को किया गया है।

जनसमस्या निवारण शिविर में एसडीएम की कार्यशैली चर्चित

ग्रामीण दीपक साहू, देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम पर भ्रष्ट सरपंच सचिव को संरक्षण देने का आरोप लगाते है। उनका कहना है कि एसडीएम लापरवाह है। धौराकोट में 6 दिसम्बर को आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में भी पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने अवैध धान परिवहन की कार्यवाही पर स्थानीय अधिकारीयों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिसा से की जा रही धान तस्करी में देवभोग एसडीएम और तहसीलदार की संलिप्तता है।

आपको बता दें कि देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम इससे पहले भी अपने मातहतों पर कार्यवाही के लिये चर्चित रहे हैं।कुछ महीना पहले आनन फानन में एक दो पटवारियों पर की गई कार्यवाही से पटवारियों में नाराजगी का माहौल बन गया था। पटवारी संघ उनके खिलाफ लामबद्ध हुआ था कि जैसे तैसे मामला सम्हाल लिया गया।

जनसमस्या निवारण शिविर में भी शिकायत

आपको बता दें कि धौराकोट के ग्रामीण पिछले कई महीनों से सरपंच सचिव की शिकायत कर रहे है। इसी कड़ी में धौराकोट में 6 दिसम्बर को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में भी कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के समक्ष शिकायत की गई है।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page