Chhattisgarh

दर्रा उपार्जन केंद्र में पहले दिन 28 किसानों से 1282.80 क्विंटल धान खरीदी कर किया गया शुभारंभ।

सभी किसानों का ऑनलाइन टोकन के माध्यम से धान खरीदी किया जा रहा है।

गुरुर (बालोद) :  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष भी खरीफ फसल की खरीदी समर्थन मूल्य के आधार पर धान की खरीदी किया जा रहा है। पिछले साल कई किसानों को ऑफलाइन के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार सरकार ने अपने नियमो में परिवर्तन करते हुए छोटे किसान जैसे की 2 एकड़ वालों का दो बार टोकन और 3 से 5 या इससे अधिक एकड़ वाले मध्यम और बड़े किसानों को तीन बार बेचने का मौका दिया गया है।

दर्रा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में इस बार किसी को टेंडर नहीं दिया गया है।सहकारी समिति स्वयं तौल और स्टेकिंग का कार्य मजदूरों के सहारे कार्य को कराने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण टेंडर प्रक्रिया समय पर नहीं होने के कारण इस बार समिति को ही यह भार उठाना पड़ रहा है, जिसमें मजदूरों द्वारा बोरा सिलाई, छल्ली और मजदूरी का भुगतान भी समिति के द्वारा किया जाएगा।

धान खरीदी का शुभारंभ इलेक्ट्रॉनिक तराजू और फड़ में रखे धान की पूजा अर्चना कर खरीदी प्रारंभ किया गया। सहकारी समिति के कर्मचारी रोशन साहू, पुरुषोत्तम साहू, निगरानी समिति सदस्य सरपंच लच्छू देशलहरे, हल्का पटवारी गोपेश्वर ठाकुर, आतिथ्य के रूप में आत्मा राम साहू, गोविंद राम साहू एवं क्षेत्र के अन्य किसान उपस्थित रहे।

अमीत मंडावी
संवाददाता
whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page