शीतला फ्यूल पेट्रोल पम्प के संचालक की दबंगाई, घास भूमि पर जमाया कब्ज़ा।
ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार, अब ‘बुल’ चरेगा या "बुलडोजर" चलेगा ... ?
बरपाली (कोरबा) : जिला के राजस्व निगम मंडल तहसील बरपाली के ग्राम पंचायत कनकी में एक धनबली नूतन रजवाड़े ने साल 2019 में ग्राम कनकी; पह०नं०-3 तत्कालीन तहसील ‘करतला’ में भूमि खसरा न०-575, 576 पर पेट्रोल/डीजल पम्प स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने; मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर (छ०ग०) के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कम्पनी के विबन्धनों एवं शर्तों की अनदेखी
उक्त आवेदन के आधार पर कम्पनी के पत्र क्रमांक : आर०आर०/ए०एस०/ बी०एस०पी०आर०ओ०/828, दिनांक 16.12.2019 को विभिन्न विबन्धनों एवं शर्तों के अधीन अनापत्ति प्रमाण पत्र क०-8781/लायसेंस/2020 कोरबा दिनांक 06.06.2020 को एलओआई (letter of intent) जारी किया गया था। जिसके शर्त क्र०-01 में लेख है कि भूमि के स्वामित्व संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र स्वमेव निरस्त माना जावेगा तथा शर्त क्र०-11 अनुसार नियमानुसार कार्यवाही नहीं करने व निर्देश(शों) का पालन नहीं करने पर अनापत्ति किसी भी समय निरस्त की जा सकेंगी; की आशय से नूतन रजवाड़े को “शीतला फ्यूल पेट्रोल पम्प” संचालित करने की औपचारिकता (licence/लायसेंस जारी) पूरी कर दी गई। मगर …
कबूतर के आँख मूंद लेने से खतरा नहीं टलता है…
जैसे कबूतर के आँखें मूंद लेने से बिल्ली का खतरा नहीं टलता है वैसे ही “सब अच्छा है” कह देने मात्र से अच्छा नहीं हो जाता। मामले ने तूल तब पकड़ा जब यह भूमाफिया नूतन रजवाड़े, अपनी रसूख के बल पर खुद को खुदा समझ कनकेश्वर महादेव से पंगा ले लिया। हालाँकि इस भू माफिया ने स्कूल और मरघट को भी बपौती समझकर कब्ज़ा किए बैठा है लेकिन इस मगरूर को इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं था कि जब महादेव ने तांडव किया था तब, “त्राहिमाम” भी गुंजायमान हुआ रहा …
आस्था से खिलवाड़ करना पड़ा महंगा
मामला दरअसल यह हैं कि नूतन रजवाड़े ने जिस भूमि पर पेट्रोल/डीजल पम्प के लिए आवेदन लगाया था, उक्त भूमि से लगे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक हिस्से में जनता की आस्था से जुडी ‘महादेव’ का पवित्र मंदिर भी हैं; जहाँ सावन के महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं। महादेव के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था के चलते यहाँ मेला सा माहौल रहता है, जहाँ लोगों की भीड़ को व्यवस्थित करने उनके वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का भी स्थान सुरक्षित किया गया है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में दिया था एक आवेदन
इसी जमीन पर शीतला फ्यूल पेट्रोल पम्प संचालित है जिसका आंशिक हिस्सा शासकीय भूमि ख0नं0-540/1 रकबा 0.425 हे0 में से 0.040 हे० भूमि पश्चिम दिशा पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर बाउण्ड्रीवाल निर्मित कर दिए जाने से दर्शनार्थियों को जाम का सामना करना पड़ता है जिसके चलते किसी अनहोनी घटना का अंदेशा बना रहता है, से निजात पाने कनकी के ग्रामवासियों ने भूमाफिया नूतन रजवाड़े के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है जिसके तहत दिनांक 01/10/2024 को उक्त निस्तारी शासकीय घास जमीन का सीमांकन कर चिन्हाकिंत करने के उद्देश्य से एकमत होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में (उपरोक्त संलग्न) एक आवेदन दिया था।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी कोरबा ने पत्र जारी कर मांगा स्पष्टीकरण
मामले में तहसीलदार, बरपाली द्वारा अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिस पर जिलादण्डाधिकारी के अनुमोदन पश्चात अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी ने; नूतन राजवाडे को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जारी पत्र (के मज़मून से) में नियमों का हवाला देते हुए पेट्रोल/डीजल पम्प स्थापना हेतु जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करने एवं संबंधित विभाग को पेट्रोल पम्प संचालन हेतु जारी लायसेंस को निरस्त करने हेतु सूचित किए जाने का उल्लेख है। उक्त संबंध में नूतन रजवाड़े को अपना स्पष्टीकरण, पत्र प्राप्ति के दो दिवस के भीतर प्रस्तुत करने की पुष्टि होती है, और समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर एकपक्षीय कार्यवाही किए जाने की बात भी जाहिर होता है। अब देखना यह है कि माननीय कलेक्टर महोदय, का जिनसे कनकी के ग्रामीणों की आस बंधी हुई है, उनकी इनायत से उक्त शासकीय घास जमीन पर बुल bull चरेगा या bulldozer चलेगा…