Crime
Cyber Crime: अंजान कॉल पर रहें सतर्क, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता; यहां समझें कैसे हो रही ठगी?
बिहार के औरंगाबाद जिले में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। बैंक ग्राहकों को निशाना बनाकर उनके खातों से पैसे निकाले जा रहे हैं। पीड़ित लोग थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं लेकिन अधिकांश मामलों में पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं। साइबर थाना में जनवरी से अब तक 116 मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन कम ही मामलों का खुलासा हो पाया है।
- साइबर जालसाजों के झांसे में आकर जमा पूंजी गवां रहे बैंक ग्राहक
- साइबर अपराध रोकने में पुलिस नहीं हो रही सफल
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन साइबर जालसाज के चंगुल में फंसकर बैंक ग्राहक ठगी का शिकार हो रहे हैं।
बैंक खाता में जमा की गई पूंजी को गवां रहे हैं। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ग्राहक थाना में प्राथमिकी कराते हैं पर न उनकी राशि वापस होती है। धोखाधड़ी करने वाले जालसाज पकड़े जाते हैं। जिले में हो रही साइबर अपराध के राजफाश का प्रतिशत कम है।