Crime

पत्नी को घर से निकाला, साली को लेकर जीजा हुआ फरार।

एक जीजा ने अपनी साली को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया।

HIGHLIGHTS
  1. बांका में साली को लेकर भाग निकला जीजा
  2. युवक की सास ने पुलिस में कराई शिकायत

युवती की मां ने दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि दामाद जो बिहार पुलिस एसटीएफ में पदस्थापित है ने युवती को पहले भी भगाया था और दहेज के लिए बड़ी बहू को घर से निकाल दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रजौन(बांका)। Banka News: बांका में एक जीजा ने अपने ही साली को लेकर फरार हो गया है। इस बाबत युवती की मां ने अपने दामाद पर पुत्री का अपहरण करने को लेकर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा कि उसका दामाद बिहार पुलिस एसटीएफ में पदस्थापित है।

दामाद ने किया फोन स्विच ऑफ

युवक की सास ने कहा कि उसके दामाद ने पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है। दामाद को फोन कर रही हूं तो फोन स्विच ऑफ कर दिया है। इसके बाद उल्टे ही उसके भाई घर पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page