Crime
Banka News: पहले पत्नी को घर से निकाला, फिर साली को लेकर जीजा हुआ फरार; अब सास ने उठाया बड़ा कदम
Banka News बांका में एक जीजा ने अपनी साली को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। युवती की मां ने दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि दामाद जो बिहार पुलिस एसटीएफ में पदस्थापित है ने युवती को पहले भी भगाया था और दहेज के लिए बड़ी बहू को घर से निकाल दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- बांका में साली को लेकर भाग निकला जीजा
- युवक की सास ने पुलिस में कराई शिकायत
रजौन(बांका)। Banka News: बांका में एक जीजा ने अपने ही साली को लेकर फरार हो गया है। इस बाबत युवती की मां ने अपने दामाद पर पुत्री का अपहरण करने को लेकर लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा कि उसका दामाद बिहार पुलिस एसटीएफ में पदस्थापित है।
दामाद ने किया फोन स्विच ऑफ
युवक की सास ने कहा कि उसके दामाद ने पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है। दामाद को फोन कर रही हूं तो फोन स्विच ऑफ कर दिया है। इसके बाद उल्टे ही उसके भाई घर पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गया है।