Crime

नोटों से भरा बैग लूट भागे बदमाश…

1300 KM पीछा कर आरोपी को दबोचा; मॉल के बाहर हुई थी वारदात।

HIGHLIGHTS

  1. दिल्ली में बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूटा।
  2. 1300 KM पीछा कर बदमाश को पकड़ा।
  3. वर्धमान मॉल के बाहर हुई थी ये घटना।

राजधानी दिल्ली में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब वर्धमान मॉल के बाहर से नोटों से भरा बैग लूटने का मामला सामने आया है। बैग में करीब 15 लाख रुपये थे। वहीं पुलिस ने 1300 किलोमीटर तक पीछे करके बदमाश को धर दबोचा है। पढ़िए आखिर शातिर बदमाशों ने कैसे इस वारदात को अंजाम दिया था।

बाहरी दिल्ली। Delhi Crime राजधानी दिल्ली में पीतमपुरा के वर्धमान मॉल के बाहर दो बदमाश एक व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। बैग में 15.55 लाख रुपये थे। बदमाशों ने लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वर्धमान मॉल में व्यापारी से पैसे लेकर व्यक्ति बाहर ऑटो रिक्शा से जाने की तैयारी में था।

बताया गया कि बदमाश पैदल आए थे और बैग छीनने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी व अन्य तकनीक की मदद से करीब 13 सौ किलोमीटर तक पीछा किया और महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आरोपित को धर-दबोचा।

Back to top button

You cannot copy content of this page