Crime

शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी…

प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ने वालीं शेख हसीना के खिलाफ अब बांग्लादेश में गिरफ्तारी वारंट जारी

HIGHLIGHTS
  1. देश छोड़ने के बाद भारत की शरण में हसीना।
  2. हसीना ने पांच अगस्त को छोड़ा था बांग्लादेश।
  3. गिरफ्तारी वारंट ने बढ़ाई हसीना की मुश्किलें।

पांच अगस्त को प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ने वालीं शेख हसीना के खिलाफ अब बांग्लादेश में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। शेख हसीना के खिलाफ हत्या समेत कई मामलों में जांच चल रही है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मानवाधिकार हनन की भी जांच करने में जुटी है। शेख हसीना पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने 15 साल के कार्यकाल में जबरन लोगों को निशाना बनाया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, बांग्लादेश की एक अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने 18 नवंबर तक शेख हसीना को पेश होने का आदेश दिया है।

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के मुख्य अभियोजक मोहम्मद तजुल इस्लाम ने इस बात की जानकारी साझा की। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में मानवाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही है। उन पर छात्र आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले कई छात्रों की हत्या का भी आरोप है।

Back to top button

You cannot copy content of this page