Crime
Bilaspur Crime News: प्लेटफार्म में मिला साधु का शव, रकम व अंगूठी गायब
बिलासपुर हाल ही में हुए घटनाये पहली घटना स्टेशन में मिली सतना उच्चहेरा निवासी घनश्याम गोस्वामी की लाश दूसरी घटना हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरी घटना मुख्य डाकघर के पास महिला आरक्षक की बैग से चोरों ने 10 हजार रुपये निकाल लिए। चौथी घटना चोरी के मामले में फरार कबाड़ी को किया गया गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
- पहचान के लिए जब साक्ष्य ढूंढे गए तो उनके पास एक डायरी मिली।
- मृतक नवरात्र पर्व में ओडिशा जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए थे।
- जीआरपी से इस मामले की गंभीरता से चर्चा करने की मांग भी की।
बिलासपुर। जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म छह में एक साधु मृत मिले। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। पहचान के लिए जब साक्ष्य ढूंढे गए तो उनके पास एक डायरी मिली। जिससे उनकी पहचान सतना उच्चहेरा निवासी घनश्याम गोस्वामी के रूप में हुई। डायरी में मिले नंबर के आधार पर उनके शिष्यों को जानकारी दी। सूचना पर वह स्टेशन पहुंचे।
उनका आरोप है कि मृतक नवरात्र पर्व में ओडिशा जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए थे। जब वहां से लौट रहे थे, तब उन्होंने शिष्यों को जानकारी दी कि उनके पास ढाई लाख रुपये हैं। पहुंचकर गाड़ी खरीदेंगे। हालांकि जब जीआरपी ने खंगाला तो उनके पास 4,400 रुपये ही मिले।
उन्होंने हाथ की उंगलियों में सोने व चांदी की अंगूठी व गले में चांदी की चेन भी पहना था। लेकिन, उनके पास ढाई लाख रुपये है और न अंगूठी या चेन। उन्होंने जीआरपी से इस मामले की गंभीरता से चर्चा करने की मांग भी की। मामले में जीआरपी ने मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।