Crime
Haryana News: झज्जर में मां फंदे पर लटकी थी, दूध के लिए रोता रहा 2 साल का मासूम
झज्जर में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती ने चुन्नी का फंदा बना आत्महत्या कर ली। वहीं उसका दो साल का बेटा दूध के लिए रोता रहा। जब महिला के पति भूपेश को बताया गया कि घर का मुख्य दरवाजा बंद है और बच्चा रो रहा है तो मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। वह आनन-फानन में तुरंत घर पहुंचा।
- मां फंदे पर लटकी रही और बच्चा दूध के लिए रोता रहा
- जब पति भूपेश को खबर लगी कि बच्चा रो रहा है तो वह तुरंत घर पहुंचा
- काहनौर चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि मृतका के स्वजन से बात हुई है
कलानौर (रोहतक)। मां फंदे पर लटकी थी और दो साल का बेटा दूध के लिए रोता रहा। घटना गांव काहनौर की है। झज्जर में ढाबे पर काम करने वाले भूपेश को जब उसके दोस्त ने बताया कि घर का मेन गेट बंद है और अंदर बच्चा रो रहा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह तुरंत झज्जर से घर पहुंचा और बेटे को संभाला।
काहनौर निवासी भूपेश ने बताया कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रितु के साथ उसकी शादी हुई थी। दो साल का बेटा है और हंसी खुशी से जीवन जी रहे थे। रविवार को वह काम पर चला गया। दोपहर करीब तीन बजे उसने रितु को फोन कर हालचाल पूछा। उसके बाद ढाबे से फ्री होने पर शाम साढ़े सात बजे भी रितु को कॉल की।