डेटिंग ऐप से मिले दिल, फिर PG छोड़ हुए फरार, 4 राज्यों में तलाशती रही पुलिस; अब खुला राज
दिल्ली में पीजी में रह रहे एक युवक और युवती फरार हो गए। कई दिनों तक उनका पता नहीं चला तो थाने में युवती के परिजनों की कॉल आई। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने चेन्नई तमिलनाडु और पुडुचेरी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। अब पूरे मामला का राज खुल गया है।
HIGHLIGHTS
- 25 जुलाई को दोनों करोल बाग स्थित अपने पीजी छोड़कर हो गए थे फरार।
- क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों की तलाश में चेन्नई, तमिलनाडु व पुडुचेरी में छापेमारी की।
- आखिरकार दिल्ली पुलिस ने दोनों को लखनऊ शहर से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों हैं करीबी दोस्त
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने करोल बाग थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले में एक 21 वर्षीय युवती और उसके 24 वर्षीय दोस्त को लखनऊ से बरामद किया है। दोनों करीबी दोस्त हैं और कुछ मतभेदों के कारण अपने परिवार के साथ रहने में रुचि नहीं रखते थे।
डेटिंग ऐप से संपर्क में आए थे दोनों
पुलिस के अनुसार, ये दोनों एक डेटिंग ऐप के माध्यम से संपर्क में आए थे। इसके बाद 25 जुलाई को दोनों अपने पीजी छोड़ फरार हो गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
25 जुलाई हिमाचल से आई थी कॉल
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त के अनुसार, करोल बाग थाने में 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश नियंत्रण कक्ष से एक कॉल आई थी, जिसमें दिल्ली में पीजी में रहने वाली युवती के लापता होने की बात कही गई थी। जांच में पाया गया कि उक्त लड़की अंतिम बार एक युवक के साथ देखी गई थी।
पहले पुलिस को नहीं मिला था कोई सुराग
करोल बाग थाने की स्थानीय पुलिस ने दोनों का पता लगाने के प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। चार सितंबर को उच्च न्यायालय ने मामले को क्राइम ब्रांच की एएचटीयू को स्थानांतरित कर दिया।
पुलिस ने कई राज्यों में की थी छापेमारी
क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान चेन्नई, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विभिन्न क्षेत्रों में छह दिनों तक लगातार छापेमारी की और अंत में लखनऊ में उनकी उपस्थिति के बारे में सुराग मिला। जिसके बाद टीम लखनऊ पहुंची और लखनऊ के गोमती नगर में छापेमारी की और हिमाचल प्रदेश की रहने वाली युवती और नोएडा निवासी युवक को हिरासत में लिया गया।
दोनों से की जा रही पूछताछ
बताया गया कि पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दोनों क्यों फरार हुए थे।