Crime

पिकनिक स्पॉट पर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, आहत होकर कर ली उसने खुदकुशी

मध्‍य प्रदेश के सीधी में जमोड़ी थाना निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा सुबह करीब दस बजे आटों में बैठकर घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन वह स्कूल नहीं गई। वह दोस्त बेटू के साथ गोरियरा बांध घूमने पहुंच गई। जहां यह दोनों घूम रहे थे। इसी दौरान टिकंल ठाकुर और पंकज पांडे दोनों वहां पहुंच गए थे और घटना को अंजाम दिया।

HIGHLIGHTS

  1. आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जमोड़ी पुलिस।
  2. सुसाइड नोट में छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास सहित पीटने का आरोप।
  3. छात्रा के पैर,पीठ,नाक सहित अन्य जगह भी गंभीर चोट के निशान हैं।

सीधी (Sidhi Crime)। सीधी जिले में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा अपने दोस्त के साथ पिकनिक स्पॉट गोरियरा बांध चली गई थी। जहां दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। असफल होने पर जमकर मारपीट की।

स्वजन की अनुपस्थिति में दे दी जान

घटना से आहत लड़की घर में स्वजन की अनुपस्थिति में घर भीतर लगे पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले किशोरी ने सुसाइड नोट में छेड़छाड़, दुष्कर्म करने का प्रयास करने सहित मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

कई जगह भी गंभीर चोट के निशान

जमोड़ी पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लड़की के पैर,पीठ,नाक सहित अन्य जगह भी गंभीर चोट के निशान हैं।

naidunia_image

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना चाहते थे

स्वजन का आरोप है कि युवकों ने वीडियो बना लिया था। ब्लैक मेल करना चाहते थे। यदि वह मना करती थी तो उसे पीटते थे। लड़की के पास एप्पल का मोबाइल मिला है। इसकी जानकारी पहले कभी स्वजन को नहीं थी।

महिलाओं ने मना किया तो की अभद्रता

दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे, जिसका विरोध करने पर दोनों युवक मारपीट की। यहां से गुजरने वाली महिलाओं ने मना किया। जिस पर उनके साथ भी युवकों अभद्रता की।

पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

शाम करीब साढ़े चार बजे घर पहुंची। इसके बाद जब घर के सभी सदस्य चले गए, जिसके बाद वह घर के भीतर लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के हिरासत में आरोपित

  • पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
  • युवकों के अलावा पुलिस अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
  • पुलिस कार्रवाई के बाद जल्द ही खुलासा करेगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page