Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

हनुमानताल पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार … कुछ दिन पहले चाकूबाजी में नौवीं के छात्र की गई थी जान

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में चाकूबाजी घटनाएं बढ़ गई हैं। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सजग है। पुलिस ने हनुमानताल के टेढीनीम दरगाह और रविदास नगर के पास से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो चाईना चाकू और तीन तलवार जब्त की हैं। कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर वीडियो (रील) में कमेंट को लेकर विवाद हुआ था। एक छात्र ने दूसरे की हत्‍या कर दी थी।

HighLights

  1. दो चाईना चाकू और तीन तलवार बरामद।
  2. कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. स्कूली छात्र सहम गए। ग्रामीण भी स्तब्ध थे।

जबलपुर (Jabalpur Crime)। जबलपुर की पुलिस को फिर सफलता मिली है। हनुमानताल पुलिस पांच बदमाशों के कब्जे से दो चाईना चाकू और तीन तलवार बरामद की। 4 अक्‍टूबर दो छात्रों के बीच विवाद में कक्षा नौवीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था।

घटना जबलपुर जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम नटवारा की थी। छात्र का नाम रोहित (अंकित) प्रजापति (15) है। वह कक्षा नौ में पढ़ता था। आरोपित छात्र (14) को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना से स्कूली छात्र सहम गए। ग्रामीण भी स्तब्ध थे।

naidunia_image

एक-एक तलवार के साथ गिरफ्तार किया

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि गली नम्बर छह हनुमानताल निवासी दिलशाद, मक्का नगर गली नम्बर दो निवासी आदिल खान को एक-एक चाइना चाकू और गाजी नगर निवासी शमशाद अंसारी, धोबी मोहल्ला गोहलपुर निवासी अफसर खान और मक्का नगर गली नम्बर एक निवासी अजमद खान को एक-एक तलवार के साथ गिरफ्तार किया।

naidunia_image

कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया

आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम ने पकड़ा है।

थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज ने बताया कि कब्रिस्तान गेट नम्बर के पास तथा न्यू आनंद नगर एवं टेढ़ीनीम दरगाह के पास तथा रविदास नगर काली मंदिर के पास दबिश देते हुये दिलशाद उम्र 31 वर्ष निवासी जाकिर होटल के बाजू में छह नंबर गली हनुमानताल से पकड़ा है।

शानि उर्फ आदिल खान उम्र 27 वर्ष निवासी मक्कानगर गली नंबर दो हनुमानताल बताए, को एक-एक चाइना चाकू के साथ तथा शमशाद अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी गाजीनगर रद्दी चौकी गोहलपुर एवं अफसर खान उर्फ गोलू उम्र 30 वर्ष निवासी धोबी मोहल्ला बरियातले गोहलपुर से दबोचा है।

अमजद खान उम्र 30 वर्ष निवासी मक्कानगर गली नम्बर एक हनुमानताल को एक-एक तलवार सहित रंगे हाथ पकड़ा गया पांचों आरोपितों से दो चाकू एवं तीन तलवार जब्‍त क हनुमानताल में पृथक पृथक धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

रील पर कमेंट से विवाद, 8वीं के छात्र ने 9वीं के छात्र को चाकू मारा था, मौत

नटरवारा निवासी रोहित प्रजापति और आरोपित, दोनों नटवारा सरकारी स्कूल के छात्र रहे। आरोपित ने छात्र ने इंटरनेट मीडिया पर कुछ दिन पहले एक रील पोस्ट किया था। इस पर रोहित ने कमेंट किया था कि बाप बाप होता है। यह कमेंट आरोपित को अपमानित करने वाला लगा था। इसे लेकर दोनों के बीच दो दिन से विवाद चल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page