Crime
UP News: गोरखपुर में युवक का अपहरण के बाद हत्या, सिर को ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट; ऑनर किलिंग की आशंका
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार की सुबह बांसगांव-उरुवा की सीमा से बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि जयेश की हत्या ऑनर किलिंग में की गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
- बेलीपार के भीटी मार्ग से जयेश को उठाए थे आरोपित, बांसगांव-उरुवा सीमा पर बरामद हुआ शव
- एक युवती के अपहरण का युवक पर दर्ज था केस, कुछ को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
गोरखपुर। बेलीपार के चंदौली बुजुर्ग निवासी जयेश निषाद की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह उसका शव बांसगांव-उरुवा की सीमा से बरामद हुआ। 23 अगस्त को गांव की एक युवती को भगाने के आरोप में जयेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज था।
आशंका जताई जा रही है जयेश की हत्या आनर किलिंग में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।