चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार , दो कार जब्त
मामले में पुलिस ने कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरसत्ती के रहने वाले हैं। किराए के दो कार में लखनपुर आकर इन्होंने भागवत कथा स्थल से चैन स्नेचिंग की थी। इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो कार जब्त किया गया है।
HIGHLIGHTS
- मामले में पुलिस ने कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है
- सभी जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरसत्ती के रहने वाले हैं
- भागवत कथा में भीड़ देखकर चेन स्नेचिंग की योजना बनाई थी
लखनपुर : सरगुजा जिले के लखनपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं का चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरसत्ती के रहने वाले हैं। किराए के दो कार में लखनपुर आकर इन्होंने भागवत कथा स्थल से चैन स्नेचिंग की थी। इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो कार जब्त किया गया है।
लखनपुर में श्रीमद भागवतकथा के दौरान 27 सितंबर की शाम खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, संतोषी देवी, किरण अग्रवाल के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र की चोरी कर ली गई थी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान सुनिश्चित की गई। मामले में पुलिस ने रेणू धमदे (45) , मंजू बाई (47), किरण डेढे (30),हसीना बाई (60), चिरैया बाई पुरहोले (37), सुनीता बाई (42), पुत्तम कुमार धमदे (45), संजू बाई (50 ),उषा हतागिले (35) को गिरफ्तार किया है। ये सभी जांजगीर जिले के अकलतरा थाना के पीपरसत्ती के रहने वाले है। पुलिस जांच में पता चला कि घटना दिवस को यह सभी दो अलग-अलग कार में आए थे।
लखनपुर में भागवत कथा में भीड़भाड़ देखकर चेन स्नेचिंग की योजना बनाई थी। प्रसाद वितरण के बाद मौका देखकर इन्होंने महिलाओं के गले से सोने का चैन और मंगलसूत्र निकाल लिया था । कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, प्रधान रक्षक रवि सिंह ,प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,जितेंद्र शांडिल्य, उमाशंकर साहू ,जानकी राजवाड़े महिला आरक्षक मनिता तिग्गा प्रियंका सक्रिय है।