Crime
Patna News: स्टंट कर वीडियो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने घर से उठा ली बाइक; 60 हजार जुर्माना
पटना में बाइक स्टंट करने और वीडियो अपलोड करने वाले चार शोहदों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनका पता लगाया गया और चारों वाहन जब्त कर लिए गए। चालकों पर अलग-अलग जुर्मों के लिए लगभग 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। अब उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक का लाइसेंस निलंबित करने के लिए पुलिस ने परिवहन विभाग को अनुशंसा की है।
पटना। शहर के चार शोहदों को बाइक से स्टंट कर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड करना महंगा पड़ा। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस ने उनका मोबाइल नंबर निकाला, फिर घर का पता ढूंढा और चार वाहन समेत चालक को उठा लिया। चारों वाहनों के मालिकों से अलग-अलग जुर्मों के लिए लगभग 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
इतना ही नहीं, अब उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक का लाइसेंस निलंबित एवं रद्द करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को अनुशंसा की है। जब्त चार बाइक में एक के रजिस्ट्रेशन नंबर से भी छेड़छाड़ की गई थी। इस बाबत वाहन मालिक पर फर्जीवाड़े की भी प्राथमिकी की गई है।