Crime
बांदा में शराब की एक बोतल के रुपये मांगने पर चाचा ने खेला था खूनी खेल; लाइसेंसी बंदूक से भतीजे को मारी गोली
बांदा में एक बोतल शराब के लिए चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से भतीजे के सीने में गोली मार दी। घटना के बाद से हत्यारोपी चाचा फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जेल से अच्छे आचरण पर आठ महीने की सजा माफी हुई थी।
- लाइसेंसी बंदूक से दुकान के अंदर गोली मारकर की थी हत्या, रिपोर्ट दर्ज
- एसओजी समेत तीन टीमें फरार आरोपित को पकड़ने के लिए दे रहीं दबिश
बांदा। सात साल की सजा काटकर आए जिस भतीजे को चाचा ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से गोली मारकर हत्या की थी। उसके व चाचा के बीच महज एक बोतल शराब के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें फरार हत्यारोपित चाचा को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी होने की पुष्टि नहीं की है।
कमासिन थाना के तिलौसा गांव निवासी विजय नारायण का पुत्र जितेंद्र उर्फ साधू अपनी पत्नी की दहेज हत्या के मामले में सात साल की सजा काटकर फरवरी माह में जेल से छूटा था।