Crime
Shamli News: 4 मिनट में चोरी- 6 हजार में बिक्री, पुलिस ने बाइक चोर किए गिरफ्तार; ठिकाना देखकर दंग रहे सभी
Shamli News झिंझाना पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से सात बाइक मिली हैं। चोरों ने वन विभाग के जंगल को चोरी की बाइक रखने का ठिकाना बना रखा था। जहां हर किसी की नजर नहीं पड़ती थी। एक नजर पड़ने के बाद चोर चार मिनट में बाइक चोरी कर लेते थे और उसे मात्र छह हजार में बेक देते थे।
- नशे के लिए करता था एक आरोपित चोरी
- पुलिस ने जेल भेजे बाइक चोर
शामली। Shamli News: बाइक देखने के चार मिनट बाद ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित एक बाइक को छह हजार रुपये में बेच दिया करते थे। एक बदमाश नशे के लिए बाइक चोरी करता था। जबकि दूसरा एक्सपर्ट बनने के लिए कार्य कर रहा है।
एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान दोनों बाइक चोरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी दी। रविवार को शामली पुलिस लाइन में एसपी राम सेवक गौतम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शनिवार शाम झिंझाना थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।