Crime
Jaunpur News: तीन तलाक देकर पत्नी पर हलाला का बना रहे थे दबाव, पुलिस से लगाई मदद की गुहार; FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सऊदी अरब में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल पर तलाक दे दिया। इसके बाद उसका परिवार उसे हलाला के लिए मजबूर कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- पति ने वीडियो कॉल कर सऊदी से दिया था तलाक
- दो बच्चों की मां है पीड़िता
शाहगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के सबरहद गांव में पहले वीडियो कॉल पर सऊदी अरब से पत्नी को तलाक दिया। इसके बाद पति व उसके ससुराल वाले हलाला कराने के लिए दबाव बनाने लगे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी एक महिला का सबरहद इमामपुर गांव निवासी मोहम्मद इरफान से वर्ष 2005 में विवाह हुआ था। विवाह के बाद विवाहिता को दो बच्चे भी पैदा हुए। इसके बाद परिवार में अनबन होने लगी। बात आगे बढ़ी और गत नौ मार्च को सऊदी कमा रहे पति इरफान ने वीडियो कॉल कर पत्नी को तलाक दे दिया।