डबरा कोर्ट में गवाही देकर लौट रहे युवक पर फायरिंग
अजय रावत शुक्रवार को हत्या के प्रयास के मामले में विचाराधीन प्रकरण में डबरा न्यायालय में गवाही देने के लिए आया था। यहां से वह गवाही देकर लौट रहा था। अभी वह चांदपुर तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि तभी पांच युवकों ने उस पर फायरिंग की और फरार हो गए।
HIGHLIGHTS
- युवक के पेट में दो, हाथ और पैर में एक-एक गोली लगी है
- गंभीर हालत में किया गया ग्वालियर अस्पताल रेफर
- आरोपितों से चल रहा है युवक का पुराना विवाद
डबरा। डबरा न्यायालय में पुराने विवाद के मामले में गवाही देकर दतिया लौट रहे एक युवक पर शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे पांच लोगों ने फायरिंग कर दी। वारदात में चार गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डबरा अस्पताल से उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
दतिया जिले के ग्राम पचोखरा निवासी अजय रावत शुक्रवार को हत्या के प्रयास के मामले में विचाराधीन प्रकरण में डबरा न्यायालय में गवाही देने के लिए आया था। यहां से वह गवाही देकर लौट रहा था। अभी वह चांदपुर तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि तभी पांच युवकों ने उस पर फायरिंग की और फरार हो गए। अजय के पेट में दो, हाथ और पैर में एक-एक गोली लगी है।
घायल में अजय रावत ने बताया कि हमलावरों में केपी रावत, संदीप रावत, कल्लू रावत, अजय कढेरे और भारत रावत शामिल थे। हालांकि डबरा सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि जांच उपरांत ही मामला दर्ज किया जाएगा।
अस्पताल के कर्मचारी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिटी सेंटर स्थित अनुपम नगर एक्सटेंशन में रहने वाले अस्पताल कर्मचारी सुधेंद्र गुप्ता की पत्नी पल्लवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कई महीनों से तनाव में चल रही थीं। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। यूनिवर्सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित भदौरिया ने बताया कि सुधेंद्र सिम्स अस्पताल में काम करते हैं। वह ड्यूटी पर गए थे। घर पर पत्नी पल्लवी और बच्चे व उनकी मां थी। पत्नी खाना खाने के बाद कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब स्वजन कमरे में पहुंचे तब पता लगा। पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतारा, पल्लवी तनाव में थी, इसके चलते उसका इलाज भी चल रहा था।