ग्राम पंचायत कंवर में हो रहे निर्माणधीन राईस मिल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश।
ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन के साथ कलेक्ट्रेट घेराव चेतावनी...
गुरुर (बालोद) hct : विधायक आदर्श ग्राम पंचायत कंवर में ग्रामीणों ने चंडी मंदिर के पास खुल रहे,राईस मिल के विरोध में कलेक्टर से की शिकायत ग्रामीणों का कहना है,आस्था की मंदिर प्राचीन काल से विराजमान है, मान्यता है कि इस मंदिर में जितने भी श्रद्धालु गण अपनी समस्या की फरियादी लेकर आते है, उसकी मनोकामना पूरी होती है और उसी मंदिर के समीप चावल राईसमिल के खुल जाने से पर्यावरण नुकसान के साथ साथ लोगो के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ने की भी पूरी संभावना है।
राईस मिल जो अभी निर्माणधीन है, उसके आसपास लगभग 70 से 80 मीटर की दूरी पर लोगो का रहवास और आबादी बस्ती से लगा हुआ है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए राईस मिल निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए। सरपंच द्वारा दिये गए एनओसी को तत्काल रद्द करने की मांग ग्रामीणों ने तहसीलदार के समक्ष रखा, और राईस मिल के खिलाफ उचित कार्यवाही कर तुरन्त निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने सरपंच दिव्या पटेल पर अपनी मनमानी करते हुए न ग्राम सभा न ही मुनादी और न ही किसी भी तरह से गाँव वालों को जानकारी देना भी उचित नही समझा ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीणजनों ने कलेक्टर महोदय के पास जनदर्शन में शिकायत किया है। किया है अगर जांच उपरांत अधिकारियों द्वारा 10 दिवस के भीतर सही फैसला नही लेता है तो पूरे ग्रामीण कलेक्टर का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।