Crime
कुएं में मिला युवक का शव, एक दिन पहले हुआ था लापता, पुलिस जांच में जुटी
ग्राम ललरिया निवासी युवक बुधवार सुबह घर से अचानक लापता हो गया था। गुरुवार शाम स्वजन को खेत पर बने कुएं के पास उसकी चप्पलें दिखाई दीं। अंदर झांककर देखा तो युवक का शव पानी में तैर रहा था। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
HIGHLIGHTS
- बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ललरिया की घटना।
- युवक की मानिसक स्थिति ठीक नहीं थी।
- एक दिन पहले उपचार कराकर स्वजन घर लाए थे।
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में घर से अचानक लापता हुए युवक का शव उसके खेत में बने कुएं से बरामद हुआ है। युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। लापता होने के एक दिन पहले ही स्वजन उसे डॉक्टर के पास से इलाज कराकर घर लाए थे। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
कुएं में उतरा रहा था शव
बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि ग्राम ललरिया निवासी 19 वर्षीय मेहरान पुत्र शाहिद बुधवार सुबह छह बजे अचानक घर से लापता हो गया था। स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार शाम करीब चार बजे मेहरान की चप्पलें उसके खेत में बने कुएं के पास रखी दिखाई पड़ीं। कुएं में झांककर देखने पर उसका शव दिख गया।
युवक का चल रहा था मानसिक इलाज
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मेहरान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। विगत मंगलवार को ही स्वजन उसे उपचार कराकर घर लाए थे। इसके अगले ही दिन वह गायब हो गया। शुक्रवार को अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क पर गिरकर घायल हुई महिला की मौत
उधर, ईंटखेड़ी थाना इलाके में चार दिन पहले चक्कर आने पर सड़क पर गिरकर घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत हो गई। ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जनसिंह बरकड़े ने बताया कि किश्वर पत्नी नईम अंसार चार दिन पहले ग्राम अरबलिया के जोड़ पर चक्कर आने के कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गई थी। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन उसका एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह किश्वर की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।