Crime

Uttarakhand News: रिश्ते हुए तार-तार 13 वर्षीय बहन से फुफेरे भाई ने किया दुष्कर्म; पांच माह की गर्भवती हुई बालिका

Uttarakhand News उत्तराखंड के डीडीहाट तहसील क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ उसके ही फुफेरे भाई ने दुष्कर्म किया। यह घटना पांच महीने पहले की है जब बालिका गर्मी की छुट्टियों में अपने बुआ के घर गई थी। आरोपित के खिलाफ पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

संवाद सूत्र, पिथौरागढ़। डीडीहाट तहसील क्षेत्रांतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ उसके ही फुफेरे भाई ने दुष्कर्म किया। बालिका पांच माह की गर्भवती हो गई। आरोपित के विरुद्ध पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डीडीहाट तहसील क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय बालिका बीते शनिवार को रोज की तरह स्कूल गई हुई थी। इस बीच उसे अचानक उल्टी होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन उसे तत्काल थल क्षेत्रांतर्गत गोचर अस्पताल लेकर गए। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उसके पेट में पांच माह का गर्भ ठहरने की बात सामने आई। यह बात सुन स्वजन के होश उड़ गए।

Back to top button

You cannot copy content of this page