नगर के अग्रसेन चौक में मिला युवक का शव
मृतक के स्वजन को सूचना दी गई। जिसके बाद वे अकलतरा पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पीएम के बाद शव को स्वजन सौंप दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि युवक विजय हंसराज दिल्ली में रहकर रोजी मजदूरी का कार्य करता था, तीन दिनों पूर्ववह दिल्ली जाने के लिए वह घर से निकला था।
HIGHLIGHTS
- कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष को दी
- जहर सेवन कर आत्म हत्या की आशंका जताई जा रही है
- पुलिस को शव केपास से कीटनाशक दवा की एक शीशी मिली है
अकलतरा : नगर के अग्रसेन चौक में आज सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव मिला। पुलिस को शव केपास से कीटनाशक दवा की एक शीशी मिली है। जिससे जहर सेवन कर आत्म हत्या की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद भी मौत के कारणों का पता चलेगा। मामला अकलतरा थाना का है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आज नगर के अग्रसेन चौक में सुबह आठ बजे साफ सफाई करने के लिए पहुंचेथे। अग्रसेन चौक के बगल में युवक का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ था। सफाई कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष एवं उमाकांत भारते को दी ।
शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय घटनास्थल पहुंचे। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। मृतक के जब में एक पर्स मिला जिसमें रखे आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक से उसकी पहचान ग्राम बुड़ैना निवासी विजय हंसराज के रूप में हुई। पुलिस को मौके पर से कीटनाशक दवा की शीशी मिली है।