Crime

त्योहारों के दौरान पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश, ISI ने कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर हरीके को दिया बड़ा टारगेट

पाकिस्तान Punjab News की खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में त्योहारों के दौरान आतंक फैलाने की साजिश रच रही है। कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिंदर सिंह रिंदा द्वारा बड़ा टारगेट दिया गया है। ड्रोन के माध्यम से भारी मात्रा में नशे के साथ अस्लहा भी भेजा गया है। गृह विभाग ने प्रदेश में चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में त्योहारों के दिनों में आतंक फैलाना चाहती है। जिसके लिए कनाडा बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरीके को हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा बड़ा टारगेट दिया गया है। वर्षों से पाकिस्तान बैठे रिंदा का तालमेल कनाडा बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरीके के साथ बढ़ रहा है।

जिसके चलते पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से हाल ही में नशीले पदार्थों के साथ अस्लहे की खेपें भेजी गई हैं। उक्त सूचना मिलते ही गृह विभाग द्वारा प्रदेश में और चौकसी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं, क्योंकि सूचना है कि व्यापारियों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रंगदारी का पूरा पैसा पंजाब का माहौल खराब करने पर लगाया जा सकता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page