फेसबुक पर शादी के फोटो शेयर करने पर पता चला दूसरे धर्म का है युवक
मध्य प्रदेश के सिवनी में छपारा थाना क्षेत्र के कमली गांव का रहने वाला इस्माइल शाह (40) ने अपना धर्म और नाम छिपाकर स्वयं को लकी सनाडिय़ा बताकर युवती से संपर्क किया। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इसी साल जुलाई माह में एक मंदिर से शादी भी इस्माइल ने कर ली। दोनों सिवनी में किराए के मकान में रह रहे थे।
HIGHLIGHTS
-
- सच्चाई सामने आने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
- उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
- पुलिस ने लिया इस्माइल व साथी विनोद को हिरासत में।
सिवनी (Seoni News)। फेसबुक पर जब युवती ने अपनी शादी के फोटो शेयर किए तो उसे देखकर सहेलियों ने बताया कि जिससे उसने शादी की है वह दूसरे धर्म का है। युवक ने अपना धर्म छिपाकर शादी करने के इस मामले की सच्चाई सामने आने पर पीडि़ता के साथ मारपीट कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। पीडि़ता ने महिला थाना पुलिस ने शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच कर इस्माइल व उसके साथी विनोद नामक युवक को हिरासत में लिया है। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
छपारा थाना क्षेत्र के कमली गांव का रहने वाला है इस्माइल
पुलिस ने बताया कि छपारा थाना क्षेत्र के कमली गांव का रहने वाला इस्माइल शाह (40) ने अपना धर्म और नाम छिपाकर स्वयं को लकी सनाडिय़ा बताकर युवती से संपर्क किया। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इसी साल जुलाई माह में एक मंदिर से शादी भी इस्माइल ने कर ली। दोनों सिवनी में किराए के मकान में रह रहे थे।
इस्माइल के चालक ने रिश्तेदारों को भी धमकी दी
जब पीडि़ता ने फेसबुक पर शादी की फोटो शेयर की तो उसकी सहेलियों ने बताया कि जिसके साथ उसकी शादी हुई है वह दूसरे धर्म का है। इस पर जब पीडि़ता इस्माइल की असलियत जानने कमली गांव गई तो इस्माइल के चालक ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीडि़ता के अनुसार इस्माइल ने उसके रिश्तेदारों को भी धमकी दी।
पूर्व में भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया है कि दोनों आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपित इस्माइन पर पूर्व में कोतवाली में ही दुष्कर्म का मामला दर्ज है। इसके अलावा छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी मामले दर्ज हैं। वहीं उसके साथी विनोद नामक युवक पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।