मोबाइल रिचार्ज के लिए रूपये ना देने पर बेटे ने कर दी पिता की हत्या
गुरूवार को रंजीत तिर्की ने मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए पिता भौनाथ से रूपए मांगे। बताया जा रहा है कि रंजीत तिर्की मेहनत मजदूरी करके जो भी कमाई करता था उसे अपने पिता के पास जमा कर दिया करता था ताकि जरूरत पड़ने पर उसे ले सके। गुरूवार को मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए आरोपित ने मृतक से रूपए मांगे।
पत्थलगांव: मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए रूपए ना दिये जाने से भड़के बेटे ने टांगी से हमला कर पिता की हत्या कर दी। नाराज बेटे ने बीच-बचाव करने के लिए आई सौतेली मां को भी डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के छुरीपहरी गांव की है। इस गांव का निवासी मृतक भौनाथ तिर्की अपने बेटे आरोपित रंजीत तिर्की और पत्नी सुमाता के साथ रहा करता था।
गुरूवार को रंजीत तिर्की ने मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए पिता भौनाथ से रूपए मांगे। बताया जा रहा है कि रंजीत तिर्की मेहनत मजदूरी करके जो भी कमाई करता था उसे अपने पिता के पास जमा कर दिया करता था ताकि जरूरत पड़ने पर उसे ले सके। गुरूवार को मोबाईल रिचार्ज कराने के लिए आरोपित ने मृतक से रूपए मांगे। इस पर पिता ने बताया कि रूपए उससे खर्च हो गया है। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद से नाराज हो कर आरोपित रंजीत तिर्की ने टांगी से पिता पर हमला कर दिया। सिर सहित शरीर में आए गंभीर चोट से भौनाथ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पत्थलगांव पुलिस ने घटना की सूचना पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जब्त करते हुए,आरोपित रंजीत तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है।