Crime
Faridabad News: बिल्डर ने लोगों को लगाया 1.2 करोड़ का चूना, मामला जानकर पुलिस भी हैरान
Faridabad Crime फरीदाबाद में WTC बिल्डर ने प्लाट देने के नाम पर कई लोगों से 1.2 करोड़ रुपये की ठगी की है। सेक्टर-11बी के राजन सहित कई लोगों ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। बिल्डर ने लोगों को भुगतान के लिए चेक दिए लेकिन वे बाउंस हो गए।
HIGHLIGHTS
- फरीदाबाद में 1.2 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया।
- पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद। फरीदाबाद में प्लाट देने की एवज में डब्लयूटीसी बिल्डर द्वारा कई लोगों ने एक करोड़ दो लाख की ठगी कर ली। सेंट्रल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-11बी में रहने वाले राजन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पास एक प्लाट बुक कराया था। इसकी एवज में उससे 30 लाख रुपये ले लिए गए। कई महीने बाद उसे प्लाट नहीं दिया गया। उसने कई चक्कर लगाए लेकिन बिल्डर ने सुनवाई नहीं की।