भतीजे के दशगात्र में नहाने के लिए गया फूफा बह गया नदी में, दुर्घटना में राजमिस्त्री की मौत, 17.75 लाख का मिलेगा मुआवजा
हम यहां आपको तीन प्रमुख खबरें बताने जा रहे हैं। पहले तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी में भतीजे के दशगात्र में उसका फूफा नदी में नहाने के लिए गया था। हो गया गायब। दूसरी खबर दो साल पूर्व नांदघाट मारो चौकी सड़क हादसे में मृतक जयनारायण लोघी के परिवार को न्यायालय ने से मिली राहत। बिलासपुर दयालबंद की घटना दहेज में कार नहीं मिलने नराज ससुरालवालों बहु को किया प्रताड़ित।
HIGHLIGHTS
- एनिकट से पैर फिसलने गिरा नदी में
- नदी के बहाव में बहा बीजीपी कार्यरता
- अपने भतीजे के दशगात्र में गए थे नहाने
बिलासपुर: तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी में भतीजे के दशगात्र में उसका फूफा नदी में नहाने के लिए गया था। इस दौरान नदी के तेज बहाव में वह बह गया। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने युवक की नदी में तलाश की। अंधेरा होने के कारण टीम लौट गई है। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर से युवक की तलाश की जाएगी।
तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी में रहने वाले राकेश धीरज(37) के भतीजे लोकनाथ कोसले का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। गुरुवार को लोकनाथ का दशगात्र था। भतीजे के दशगात्र में शाम चार बजे के करीब राकेश एनीकट घाट पर नहा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वह पानी के तेज बहाव की ओर चला गया। दशगात्र में नहाने के लिए आए रिश्तेदारों ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस बीच वह करीब 200 मीटर तक बह गया।
समय पर मदद नहीं मिल पाने के कारण वह गहरे पानी में गायब हो गया। किसी ने इसकी जानकारी तोरवा पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम काे मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने युवक की नदी में तलाश की। अंधेरा होने के कारण टीम लौट गई है। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर से युवक की तलाश की जाएगी।
दुर्घटना में राजमिस्त्री की मौत, 17.75 लाख का मिलेगा मुआवजा
नईदुनिया प्रतिनिधि बिलासपुर: द्वितीय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बिलासपुर ने दो साल पूर्व नांदघाट मारो चौकी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृतक जयनारायण लोघी के परिवार को राहत प्रदान की है। न्यायालय ने आरोपित व बीमा कंपनी को मृतक की दोनों पत्नी व दो बच्चों को 17 लाख 75 हजार 870 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है।
सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि जय नारायण लोधी 28 मार्च 2022 को बिलासपुर से अपने गांव बेवरा अपने साथी मालिक राम घृतलहरे के साथ जा रहे थे। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मारो के पास एक बाइक ने जय नारायण लोधी को टक्कर मार दी थी। घायल जयनारायण लोधी को स्वजन बिलासपुर स्थित निजी हास्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया था।
उपचार के दौरान चार अप्रैल 2022 को जयनारायण लोधी की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में जयनारायण लोधी की मौत के बाद पत्नी रमा बाई लोधी, दूसरी पत्नी संगीता व दो नाबालिग बच्चों ने न्यायालय से 35 लाख 90 हजार रुपये मुआवजे की मांग की थी। न्यायालय ने सुनवाई के बाद दुर्घटना करने वाले बाइक चालक छत्रसाल वर्मा, रविशंकर राजपूत व बीमा कम्पनी को 17 लाख 75 हजार 870 मुआवजा देने का आदेश पारित किया है।
दहेज की मांग को लेकर पत्नी से मारपीट, जबरन कराया गर्भपात
बिलासपुर: दहेज में कार नहीं मिलने पर पति समेत सास, ननद और पति ने महिला को प्रताड़ित किया। साथ ही उसका जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत महिला थाने में की। थाने में समझाइश का भी ससुरालवालों पर असर नहीं हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2024 में दयालबंद निवासी अभिषेक तिवारी से हुई। इस दौरान उसके मायके वालों ने 21 तोला सोना, पांच लाख रुपया नगद और घरेलू सामान दहेज में दिया। इसके बाद भी सास मंजुलता तिवारी, ननद अभिलाषा मिश्रा और पति दहेज में कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि वह पहली बार गर्भवती हुई तो सास ने जबरन पपीता खिला दिया। इसके कारण उसका गर्भपात हो गया। दूसरी बार गर्भवती होने पर दबाव डालकर अस्पताल में गर्भपात कराया गया। महिला ने इसकी जानकारी मायके वालों को देकर थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने बीएनस की धारा 85, 296, 88, 3(5) के तहत ससुराल वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।