कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या… दरवाजा बंद कर बैठा रहा, बेटे के आते ही पति फरार
मध्य प्रदेश के बालाघाट के लालबर्रा के धारावासी में महिला के सिर पर गंभीर चोट, कुल्हाड़ी का मिलना और पति का फरार होना, साफ इशारा कर रहा है कि मदनलाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी से कविता की हत्या की है। स्कूल से लौटने के बाद पुत्र ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनकर मदनलाल घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया।
HIGHLIGHTS
- मायके वालों ने मदन पर हत्या का आरोप लगाया।
- फरार पति की तलाश के लिए दो टीम बनाई गई है।
- पुलिस ने देर रात मौका स्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद।
लालबर्रा बालाघाट (Balaghat Crime)। बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारावासी में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद से पति फरार है। धारावासी निवासी कविता का घर पर लहूलुहान शव मिला था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात मौका स्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद की है।
पति मदनलाल कारसर्पे पर हत्या का आरोप
स्वजनों ने कविता के पति मदनलाल कारसर्पे पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मदनलाल फरार है। गुरुवार को एसडीओपी अभिषेक चौधरी, लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक सहित एफएसएल टीम ने मौका स्थल का बारीकी निरीक्षण किया।
टीम कर रही है फरार पति की तलाश
महिला के सिर पर गंभीर चोट, कुल्हाड़ी का मिलना और पति का फरार होना, साफ इशारा कर रहा है कि मदनलाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी से कविता की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार पति की तलाश के लिए दो टीम बनाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। आज शुक्रवार को स्वजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
दरवाजा बंद कर शव के पास बैठा था आरोपित
कविता और मदनलाल कारसर्पे का एक पुत्र है। देर शाम को घटना के बाद मदनलाल कमरे का दरवाजा बंद कर शव के पास बैठा रहा। स्कूल से लौटने के बाद पुत्र ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनकर मदनलाल घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया।
घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई
ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने कच्चे मकान की छत से कवेलू हटाकर कमरे में प्रवेश किया, जहां कविता का रक्तरंजित शव पड़ा था। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद मदनलाल ने आवेश में आकर पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।