जूनियरों ने छात्र की आंख में पहले डाला मिर्ची पाउडर, फिर चाकू मारा
गुढ़ा-गुढ़ी का नाका क्षेत्र में रहने वाला 16 वर्षीय छात्र दसवीं में पढ़ता है। एक दिन पहले स्कूल में ही उसका विवाद नौवीं के छात्र से हो गया था। दोनों में मुंहवाद हुआ। इसके बाद शिक्षकों ने दोनों को अलग कराया। बुधवार को जब स्कूल से छुट्टी हुई तो जैसे ही दसवीं का छात्र बाहर निकला।उसे नौवीं के छात्र व उसके तीन साथियों ने घेर लिया। उसे पीटने लगे।
HIGHLIGHTS
- राक्सी टाकीज के पास आरेकल स्कूल का मामला
- आरोपितों ने पहले स्कूल के बाहर घेर कर पीटा
- पुलिस ने एफआईआर की दर्ज, जांच की शुरू
ग्वालियर। राक्सी टाकीज के पास आरेकल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र पर जूनियरों ने हमला कर दिया। स्कूल के बाहर ही पहले तो घेरकर पीटा, आंख में मिर्ची पाउडर डाला। इसके बाद चाकू से वार किया। चाकू छात्र की आंख के पास लगा है। चाकू लगने से गहरा घाव हो गया। आंख बाल-बाल बच गई।
इसके बाद आरोपित छात्र यहां से भाग गए। माधौगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज की है। गुढ़ा-गुढ़ी का नाका क्षेत्र में रहने वाला 16 वर्षीय छात्र दसवीं में पढ़ता है। एक दिन पहले स्कूल में ही उसका विवाद नौवीं के छात्र से हो गया था। दोनों में मुंहवाद हुआ। इसके बाद शिक्षकों ने दोनों को अलग कराया। बुधवार को जब स्कूल से छुट्टी हुई तो जैसे ही दसवीं का छात्र बाहर निकला।
उसे नौवीं के छात्र व उसके तीन साथियों ने घेर लिया। उसे पीटने लगे, फिर आंख में मिर्ची पाउडर डाला, जिससे वह पहचान न सके। फिर चाकू मार दिया। चाकू लगते ही छात्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी छात्रों ने मदद की। फिर स्वजन आ गए। उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र के बयानों के आधार पर एफआइआर दर्ज की। माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा का कहना है कि आरोपित छात्र नाबालिग है। उसके घर गए थे, यहां वह नहीं मिला है। उसके साथियों की पहचान करने के लिए टीम काम कर रही है।
चलती कार में दुष्कर्म करने वाले की जमानत खारिज
इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाकर फिर घूमाने के बहाने नाबालिग से चलती कार में दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित कृष्णा सोनी के जमानत आवेदन को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। दरअसल, नाबालिग पीड़िता की आरोपित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। एक जून को आरोपित ने पीड़िता को मिलने के लिए कंपू बुलाया। जहां कार में कृष्णा के साथ सत्यम और अंकेश भी मौजूद थे।
उसे बहला-फुसलाकर कार में बैठा लिया और घुमाने ले गए। पीछे की सीट पर आरोपित कृष्णा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। आरोपितों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बाद में छोड़ दिया। जब दोबारा आरोपित कृष्णा ने उसे बुलाया तो उसने आने से मना कर दिया और पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया।