Katihar News: प्रेमिका के चक्कर में या कुछ और? युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत, घर में मिली थी लाश
कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक राजा मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके घर में मिला। परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि प्रेमिका के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम से संपर्क किया गया है। जांच होते ही राज से पर्दा हटेगा।
संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। Katihar News: कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदपाड़ा गांव में अपने घर में अकेले रह रहे एक 20 वर्षीय युवक राजा मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार को युवक का शव उसके घर में मिला। परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि प्रेमिका के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी है। युवक एक माह पूर्व ही दिल्ली से आया था और पड़ोस की एक लड़की से प्यार करने लगा था।
लड़के के पिता ने पुलिस को इसे लेकर आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता सुनील बोसाक ने आबादपुर थाने में आवेदन देकर कहा है कि पड़ोसी किंकर प्रमाणिक, उसकी बेटी रिंकी प्रमाणिक सहित कई कई अन्य लोगों ने उनके पुत्र राजा मंडल के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को उनके पुत्र राजा ने फोन पर इसकी सूचना दी थी।