ग्रामीण युवा मांग रहे है खेल मैदान, शिक्षिका कर रही है राजनीति
गरियाबंद। नगर के निकट ग्राम पंचायत आमदी (म ) के युवक गांव में खेल मैदान की मांग कर रहे, इनमें राष्ट्रीय स्तर के व्हालीबाल खिलाड़ी कृष्णा ठाकुर भी है। युवकों का कहना है कि गांव में पहले प्राथमिक शाला से लगा हुआ खेल का मैदान था जहां ग्रामीण युवा खेल का अभ्यास किया करते थे।
कालांतर में प्राथमिक शाला सहित खेल मैदान के चारों तरफ़ बाउंड्री वाल खड़ी कर दी गई। अब स्कूल गेट पर ताला लटका रहता है जिससे युवाओं की खेल प्रतिभा प्रभावित हो रही है। गांव में ओर कही खेल का मैदान नही है।
आमदी (म) के युवकों युवतियों द्वारा खेलने के लिये मैदान की मांग की गई है, इसके लिये सुरक्षा की जवाबदारी लेते हुये लिखित आवेदन भी दिया गया, किन्तु युवकों का कहना है नूतन प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका गांव की राजनीति से प्रेरित होकर युवाओं को मैदान में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है।
गांव के युवा देवाशीस ठाकुर विजय पटेल बबलू पटेल सूरज निषाद मनोज भिलेपारिया लव पटेल द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में खेल मैदान की मांग की गई है।