Crime
Bhopal News: घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बालिका लापता, पुलिस तलाश में जुटी
वाजपेयी नगर मल्टी में पांच वर्षीय बच्ची के माता-पिता घर से बाहर गए थे। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। दादी अंदर काम कर रही थीं। थोड़ी देर बाद दादी घर से बाहर निकलकर आईं तो उन्हें बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। इलाके में आसपास खोजने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया।
- पुलिस की टीमें बच्ची की तलाश में सरगर्मी से जुटी हें।
- घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता घर से बाहर थे।
भोपाल Bhopal Crime News: पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके से एक पांच वर्षीय बालिका रहस्यमय ढंग से घर के पास से लापता हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है।
यह है घटनाक्रम
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक वाजपेयी नगर मल्टी निवासी सुभाष भालसे की मां मल्टी में ऊपर ही रहती हैं। इसी मल्टी में सुभाष अपनी पत्नी और बच्ची के साथ दूसरे फ्लैट में रहते हैं। मंगलवार को सुभाष व उनकी पत्नी घर में नहीं थे। उनकी पांच साल की बेटी सृष्टि दादी के पास थी।
दोपहर करीब 12 बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। जब काफी देर तक वह वापस दादी के पास नहीं पहुंची, तो दादी ने बाहर निकलकर देखा। बच्ची गायब थी। उन्होंने नीचे आकर भी आसपास देखा तो बच्ची कहीं नहीं मिली। कुछ देर तक खोजबीन करने के बाद उन्होंने दोपहर करीब ढाई बजे घटना की सूचना थाने में दी।
मामले की जांच कर रहे एसआई अनंत पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही थाने की पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच भी बालिका की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज कर लिया गया है।