नशे वाला जूस पिलाकर करता था कार चोरी, पुलिस ने किया आरोपितों को गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी पहले नशे वाला जूस पिलाता है फिर बेहोश होते ही कार चुरा लेता। ऐसे ही कार चालक को नशे वाला जूस पिलाकर अर्टिगा उड़ाने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से कार भी जब्त की गई है।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने तीन चौपहिया वाहनअर्टिगा को जब्त किया।
- जबलपुर, शहडोल, कटनी व दिल्ली के युवक शामिल।
- फोन करके बोला कि बुकिंग में छिंदवाड़ा कार ले जाना है।
छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी पहले नशे वाला जूस पिलाता है फिर बेहोश होते ही कार चुरा लेता। पुलिस ने इस मामले में जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी पिता हबीब सैफी (35) निवासी शास्त्री पार्क गली नंबर 7, पुरानी दिल्ली हाल निवासी चौथा पुल दत्त अपार्टमेट गोरखपुर जबलपुर, सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम (35) निवासी मिशन चौक शिवाजी लाई कटनी, धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम गुप्ता (52) निवासी वार्ड क्र. 13, बुढ़ार जिला शहडोल को गिरफ्तार किया है।
फोन करके बोला कि तुम्हें बुकिंग में छिंदवाड़ा कार लेकर जाना है
पुलिस ने अर्टिका कार क्र. एमएच 40 एआर 1675 कीमत लगभग 4 लाख जब्त की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कन्हैया नागले पिता भुजबल नागले (36) निवासी आजाद वार्ड, स्टैट बैंक के पीछे मुलताई ने शिकायत की थी गई कि 10 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे कार मालिक संजय तायवाड़े ने फोन करके बोला कि तुम्हें बुकिंग में छिंदवाड़ा कार लेकर जाना है।
आरोपित ड्राइवर को कार में छोड़कर काम बताकर चला गया
ड्राइवर के द्वारा अर्टिका कार क्रसे आरोपित को छिंदवाड़ा लेकर आया, जहां आरोपित ड्राइवर को कार में छोड़कर काम बताकर चला गया तथा 15-20 मिनट बाद एक डिस्पोजल में जूस लेकर आया। ड्राइवर ने जूस पिया, जिसके कुछ समय बाद ड्राइवर को चक्कर आने लगे। जिससे वह बेहोश हो गया।
आरोपित अर्टिका कार लेकर वहां से गायब हो गया था
ड्राइवर को शाम को होश आया तो आरोपित अर्टिका कार लेकर वहां से गायब हो गया था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तो मुखबिर से जानकारी लगेगी की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कार चोरी करने वाला व्यक्ति के हुलिये के मिलता-जुलता व्यक्ति बस स्टैंड छिंदवाड़ा के पास घूमता-फिरता हुआ दिख रहा है।
अपना नाम पता सही नहीं बताते हुये घबराने लगा
तत्काल पुलिस टीम ने बस छिंदवाड़ा से पकड़कर मौके पर पूछताछ की। जो अपना नाम पता सही नहीं बताते हुये घबराने लगा। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को थाना कोतवाली ले जाकर बारीकी से पूछताछ की गई एवं प्रकरण के प्रार्थी को बुलवाकर पहचान कराई गई।
अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर बताया
पुलिस के मुताबिक जिस आरोपित को पकड़ा गया, उसने अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर होना बताया एवं पूछताछ की बताया की वह तीन वर्ष पहले थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था, जिसमें करीब तीन माह पहले वह जमानत पर छूटकर आया है।
3 अन्य घटनाएं सिराज अहमद के साथ स्वीकारी
छिंदवाड़ा से बोलेरो पिकअप वाहन बुकिंग कर जिला नरसिंहपुर ले जाना बताया, पिकअप के ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गया।जिस पर जिला नरसिंहपुर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 558/2024 धारा 305(2),बीएनएस पंजीबध्द है।
पिकअप शहडोल तो डिजायर कार कटनी ले जाना बताया
इस पिकअप वाहन को लल्लू गुप्ता निवासी शहडोल को बेचना बताया। जिला शहडोल से ग्रे रंग की डिजायर कार बुकिंग कर जिला कटनी ले जाना बताया गया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला कटनी थाना कुठला में अपराध क्र. 581/2024 धारा 303(2), बीएनएस. पंजीबध्द है। इस डिजायर कार को बेचने के उद्देश्य से चौरई के पास ढ़ाबा में खड़ी किया था जिसे पुलिस ने बरामद किया।
नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया
भोपाल से सफेद रंग की डिजायर कार बुकिंग कर सागर ले आया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला सागर थाना केंट में अपराध पंजीबध्द किया गया। यह गाड़ी सिराज अहमद को बेच दिया था जो जेल बगीचा से बरामद किया गया।