Uttarakhand Crime News: शादी का वादा कर पांच साल तक बनाए संबंध, अब कर रहा ब्लैकमेल
Uttarakhand Crime News उत्तराखंड क्राइम न्यूज़ शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक युवती के साथ पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक ने कहीं और शादी कर ली। अब युवक युवती को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- युवक ने कहीं और शादी कर ली
- पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की
रुड़की। Uttarakhand Crime News: एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने पांच साल तक संबंध बनाये। इसके बाद युवक ने कहीं और शादी कर ली। आरोप है कि युवक ने कार में युवती को घुमाने के बहाने से छेड़छाड़ कर दी। जब युवती ने विरोध किया तो युवक अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित ने इस बावत कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रुड़की सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का करीब पांच साल से लक्सर क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम संबंध थे। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ संबंध बनाता रहा। इसके बाद युवती पंजाब में नौकरी करने लगी। युवक वहां जाकर भी उससे मिलने लगा। जब भी युवती उसके साथ शादी करने की बात कहती तो युवक कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देता।




