Crime
Delhi Crime: एयरलाइंस क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के मामले में फरार महिला गिरफ्तार, बरसाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां
दिल्ली पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-104 में एयरलाइंस क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के मामले में वांछित गोगी गिरोह के बदमाश कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को गिरफ्तार किया है। काजल खत्री पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। काजल खत्री की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस से 25 हजार का इनाम था। कपिल मान कई मामलों में पहले से जेल में बंद है।

- यूपी पुलिस से काजल खत्री पर था 25 हजार का इनाम।
- गोगी गिरोह के बदमाश कपिल मान की पत्नी है काजल खत्री।
नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर-104 में एक एयरलाइंस में क्रू मेंबर रहे सूरज मान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित गोगी गिरोह के बदमाश कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते जनवरी में जिम से निकल कर कार में बैठने के दौरान पहले से घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने सूरज मान पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी।
गैंगवार में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात में शामिल कुछ बदमाशों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। काजल खत्री की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस से 25 हजार का इनाम था। कपिल मान कई मामलों में पहले से जेल में बंद है।